रा इं का सिदोली के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरू
गौचर,2 मार्च(दिगपाल गुसाईं)।।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रा इं का सिदोली के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ हो गया है।
एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी रेखा नेगी के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दुग्ध संघ की प्रदेश अध्यक्ष रेखा बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर जहां बच्चों में सेवा भाव की भावना जागृत करता है वहीं समाजिक गतिविधियों का बोध भी कराता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजबर भंडारी ने स्वयंसेवियों को शिविर के उद्देश्यों को सार्थक बनाने पर जोर दिया। अविभावक संघ के अध्यक्ष हीरा सिंह चौधरी ने कहा कि छात्र छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में ढालने में एन एस एस शिविर मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। इससे पूर्व जहां कार्यक्रम अधिकारी रेखा नेगी ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला वहीं छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।