Front Page

उत्तराखंड के कई संगठन पहुंचे हेलंग : घास चारे के नैसर्गिक अधिकार के लिए लड़ने का संकल्प

जोशीमठ, 24 जुलाई (उहि)। उत्तराखंड के विभिन्न जान संगठनों ने र ईवर को चमोली जिले के चर्चित स्थान हेलंग पहुंच कर ग्रमीण महिलाओं के घास, चारा और लकड़ी जैसे नैसर्गिक अधिकारों के संघर्ष में अपनी एकजुटता प्रकट की और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया

हेलंग में सी आई एस एफ और उत्तराखंड पुलिस द्वारा महिलाओं से घास छीनने की घटना के विरुद्ध प्रदेश भर के जनपक्षधर – आंदोलनकारी संगठनों के मंच- हेलंग एकजुटता मोर्चा के द्वारा आहूत – हेलंग चलो- के आह्वान पर प्रदेश भर से आंदोलनकारी तथा सैकड़ों की तादाद में महिलाओं समेत स्थानीय लोग शामिल हुए.

सभा के माध्यम से मांग की गयी कि महिलाओं से अभद्रता के दोषी सीआईएसएफ और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए , चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को हटाया जाए, टीएचडीसी के द्वारा नदी में डाले जा रहे मलबे तथा अन्य पर्यावरण कानूनों के उल्लंघन के खिलाफ कार्यवाही की जाए, वन पंचायत नियमावली का उल्लंघन करके दी गयी अनुमति रद्द की जाए तथा घटना की जांच उच्च न्यायालय के सेवारत अथवा सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच करवाई जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!