बामनाथ में शिव महापुराण सम्पन्न : हजारों श्रद्धालुओं ने श्रवण कर पूण्य लाभ कमाया
–पोखरी से राजेश्वरी राणा–
चमोली जिले की निगाओल घाटी के ऐतिहासिक और पौराणिक बामेश्वर मंदिर में आयोजित 9 दिवसीय शिव महापुराण कथा का पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन हो गया। बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी द्धारा क्षेत्र की जनता के सौजन्य से बामेशवर मंदिर में श्रावण माह की शुरूआत में 16 से शिव पुराण शुरू हुआ था जिसमे चमोली जे साथ हु रुद्रप्रयाग के लोगों ने भी पूण्य लाभ कमाया।
इस 9 दिवसीय शिव महापुराण कथा का आज पूर्णाहुति और ब्रह्मभोज के साथ समापन हो गया है। कथा का वाचन कृष्ण प्रिया के द्धारा अपनी मधुर वाणी में किया गया। इन नौ दिनों में उन्होंने भगवान शंकर के विभिन्न स्वरुपों की कथा भक्तों को सुनाई तथा कथा के सार महातय का महत्व भक्तों को समझाया साथ ही , उन्होंने भक्तों को भगवान शंकर की भक्ति पाठ पूजा करने की विधियां भी बतायी तथा कहा कि शंकर भगवान की कथाओं के श्रवन से क्या फल मिलता है।
इन 9 दिनों में बड़ी संख्या में सुदूर क्षेत्रो और ग्रामीण इलाकों से श्रोताओं ने पहुंच कर भगवान शंकर को बेलपत्र अर्पित कर जलाभिषेक कर कथा का श्रवन किया और पुण्य लाभ अर्जित किया।
आज अंतिम दिन ब्रहमभोज के बाद कथा वाचक कृष्णप्रिया और उनके सहयोगियों को विदाई दी गयी। इस अवसर पर ब्रद्रीनाथ विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी, पंडित शशिभूषण त्रिपाठी , अरविंद त्रिपाठी आयोजन समिति के अध्यक्ष चनद्रवललभ भण्डारी, कोषाध्यक्ष रघुनंदन नेगी, सचिव राकेश रावत, मनोज भण्डारी रवेन्द्र भण्डारी, रणवीर भण्डारी, राजकिशोर भण्डारी, शिव सिंह रावत, सन्तोष चौधरी, संतू नेगी सहित बड़ी संख्या में बामनाथ क्षेत्र की जनता मौजूद थे ।