शिक्षा/साहित्य

अबेकस प्रतियोगिता में गौचर के शौर्यकांत व प्रिया का राज्यस्तर के लिए चयन

गौचर, 16 फ़रवरी (गुसाईं)।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में आयोजित अबेकस प्रतियोगिता में शौर्यकांत व प्रिया का राज्यस्तर के लिए चयन किया गया।

जिला समन्वयक गोपाल कपरुवान ने बताया कि अबेकस बच्चों के मानसिक विकास के लिए बहुत उपयोगी है। इससे बच्चों का बाएं व दाएं दोनों मस्तिष्कको का विकास होता है।

प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय डुंग्री के शौर्यकान्त व कु० प्रिया का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। दोनों ने प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया।

इसी प्रकार रा०आ० प्रा० वि० चोपता के अमनदीप ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य आर०पी० मैखुरी ने विजेताओं के अलावा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर आर एस बर्तवाल, भगतसिंह कंडवाल, एस के डिमरी, विजय बल्लभ, बलवीर बधानी, शशिकांत प्रमा, सीमा नेगी, नरेन्द्र सिंह, राकेश धीमान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!