बधाण और दशोली की नंदा जात की तिथियां 17 अगस्त को सिद्धपीठ कुरूड़ में निकाली जाएंगी
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 13 अगस्त । भादों मास से शुरू होने वाली बधाण श्री नंदा लोक जात यात्रा एवं दशोली की नंदा जात की तिथियों की आगामी 17 अगस्त को नंदा सिद्वपीठ में निकाली जाएगी उसी तिथियों के अनुसार 2023 की नंदा लोक जात यात्रा का आयोजन होगा।
उल्लेखनीय हैं कि प्रतिवर्ष नंदा सिद्वपीठ कुरूड से बधाण की नंदा लोक जात का आयोजन होता है। इसके तहत नंदा की डोली वेदनी बुग्याल तक जाती हैं।इसी तरह से सिद्वपीठ कुरूड से ही दशोली की नंदा की डोली जात के लिए बलपाटा तक जाती हैं।
बधाण की नंदा की डोली वेदनी से विभिन्न पड़ावों से होते हुए नंदा सिद्वपीठ देवराड़ा में विराजमान हो जाती हैं। जबकि दशोली की डोली बलपाटा से जात करने के बाद नंदा शिद्वपीठ कुरूड़ में विराजमान हो जाती।
इस साल कब दोनों डोलियां सिद्वपीठ कुरूड के गर्भगृह से बाहर निकलेगी एवं किन, किन गांवों से होते हुए यात्रा आगे बढ़ेंगी इन तिथियों को आगामी 17 अगस्त को सिद्वपीठ कुरूड में निकाला जाएगा। कुरूड मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नरेश गौड़, रमेश गौड़, पूर्व अध्यक्ष मनसा राम गौड़, दयाराम गौड़, अंशु गौड़, किशोरी गौड़ ने बताया कि 17 अगस्त को संक्रांति के दिन देवी की यात्रा की तिथियों की घोषणा की जाएगी उसी के अनुरूप 2023 की यात्रा का आयोजन किया जाएगा।