क्षेत्रीय समाचार

नौली धोतीधार मोटर मार्ग की मांग को लेकर धरना 19वे दिन भी जारी रहा

पोखरी, 28 फ़रवरी (राणा) । नौली धोतीधार मोटर मार्ग की मांग को लेकर चन्द्रशिला पट्टी के ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का  धरना आज  बुधवार को 19 वे दिन भी जारी रहा । पर्यटन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण  मोटर मार्ग की मांग को लेकर चन्द्रशिला पट्टी के 40 से अधिक गावों के लोग विगत 10 फरवरी से लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में  धरने पर बैठे हुए हैं।

क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी, प्रमुख प्रीती भण्डारी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इनकी मांगों के समर्थन में धरने पर बैठकर सरकार से शीघ्र  मार्ग के निर्माण हेतु  शासनादेश जारी करने की मांग कर रहे हैं ।

वहीं धरने पर बैठे हुए इन ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना कि यह मोटर मार्ग पर्यटन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है।इस मोटर मार्ग के बनने से सम्पूर्ण चन्द्रशिला पट्टी पर्यटन के मानचित्र से जुड़कर पर्यटन हब की रुप में विकसित होगी तथा इस क्षेत्र से जहां बड़ी संख्या में पर्यटको तथा धार्मिक यात्राओं के लिए यात्रियों का आवागमन बढ़ेगा जिससे बड़ी संख्या में क्षेत्र के पढ़ें लिखे नौजवानो और क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलेगा ।

इन ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका क्रमिक धरना जारी रहेगा तथा आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार किया जायेगा साथ ही ज़रुरत पड़ने पर बृहद जन आंदोलन चला जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

आज 19 वे दिन क्रमिक धरने पर बैठने वालों में प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा,सलना की प्रधान चन्द्रकला देवी,गुणम के प्रधान सज्जन नेगी,मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल,पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी,क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी,बिक्रम नेगी, देवेन्द्र सिंह नेगी, कैप्टेन रमेश वर्तवाल,नाथी लाल ,गौर सिंह वर्तवाल ,,चंद्रमोहन सिंह रावत,बिक्रम बासकडी,सुदर्शन सिंह, गणेश पंत, तरुण विष्ट, भगवंती प्रसाद, प्रमेन्द्र सिंह, रघुवीर वर्तवाल,काण्ड ई चन्द्रशिला के ब्रधान नवीन राणा,रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल, आनन्द वर्तवाल, दिनेश सिंह जगत वर्तवाल ,कमल सिंह राणा, सहित तमाम ग्रामीण और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!