क्षेत्रीय समाचार

ग्रामीणों की भाजपा को खुली चेतावनी- सड़क और पुल नहीं बने तो वोट नहीं देंगे

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 28 फ़रवरी। विकास खंड थराली के अंतर्गत सोल डुंग्री क्षेत्र के रतगांव के साथ ही सोल क्षेत्र के ग्रामीणों ने डुंग्री -रतगांव मोटर सड़क पर बहे बेलीब्रिज के साथ पर नया वेलीब्रिज बनाने,इस सड़क को बरसात में यातायात के लिए खुले रखने की व्यवस्था किए जाने एवं मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट के तहत स्वीकृत मोटर सड़क का तत्काल निर्माण कार्य शुरू करवाएं जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थराली में जुलूस निकाल कर तहसील कार्यालय पर जम कर प्रदर्शन किया।

इस दौरान ग्रामीण बेलीब्रिज एवं सड़क नही तो वोट नही का नारा लगाते रहे। इस मौके आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी थराली को सौंपा।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रतगांव सहित सोल क्षेत्र के डुंग्री, रूईसाण, गेरूड़, बूगां, बुरसोल,कोलपुड़ी,मैन आदि गांवों के ग्रामीण थराली में थराली, देवाल तिराहे पर एकत्रित हुए वहां से ग्रामीणों ने रतगांव के बैनर एवं तख्तियों के साथ जुलूस शुरू किया जोकि एसबीआई, मस्जिद मार्केट,मैन बाजार, केदारबगड़ होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचा इस दौरान में जबरदस्त तरीके से बेलीब्रिज निर्माण किए जाने, सड़क को बरसात में खुले रखने के समर्थन में एवं सरकार, तहसील प्रशासन एवं लोनिवि के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।

तहसील कार्यालय पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इसके बाद आंदोलनकारी यही पर धरने में बैठ गए। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले साल 13 अगस्त को बादल फटने के बाद आई बाढ़ में घटगाड़ गदेरे में डुंग्री -रतगांव मोटर सड़क पर निर्मित बेलीब्रिज बह गया था और सड़क भू-धंसाव व भूस्खलन के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

बरसात के बाद से क्षेत्रीय जनता बेलीब्रिज का निर्माण किए जाने,सड़क को ठीक करने एवं मिसिंग लिंक के तहत स्वीकृत गेरूड़ – बुरसोल – रतगांव मोटर सड़क पर निर्माण कार्य शुरू की मांग करते आ रही हैं,जिस पर आजकल भी ठोस कार्रवाई नही हुई हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं।

इस मौके पर रतगांव के ग्राम प्रधान महिपाल सिंह फरस्वाण, थराली के कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र बिष्ट,सोल विकास समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत,सुबेदार हरी राम, उमराव सिंह फरस्वाण, पुष्कर राम,नव युवक मंगल दल अध्यक्ष बाल किशोर, मनोज सिंह, गजेन्द्र सिंह हरेंद्र सिंह बिष्ट, विरेंद्र सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष खिलेश्वरी देवी रेखा देवी, पुष्पा देवी,बिमला देवी, बुरसोल प्रधान सुंदर लाल, कोलपुड़ी जयवीर सिंह बिष्ट, गेरूड जगमोहन रावत, क्षेपंस रतगांव दलीप गुसाईं,रूईसाण दिगम्बर देवराड़ी, विरेंद्र सिंह, बलवंत सिंह पुजारी,राम सिंह फरस्वाण सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया। इस मौके आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद को सौंपी।इस मौके पर लोनिवि थराली के सहायक अभियंता बीएस बसेड़ा ने विभाग द्वारा बेलीब्रिज लगाने एवं सड़क की मरम्मत के लिए की गई कार्रवाई की जानकारी दी।

इस मौके पर थराली थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत, नायब तहसीलदार गिरीश तिवारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!