खेल/मनोरंजन

बामेश्वर खदेड़ चन्द्रशिला नंदाकुंड मेले का छटा दिन महिला मंगल दलों और माध्यमिक छात्र छात्राओं के नाम रहा

 

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

चांदनी खाल धौडा किमोठा में आयोजित सात दिवसीय बामेश्वर खदेड चन्द्रशिला नंदा कुंड किसान विकास मेले के छठवें दिन मेला मंच पर तमाम ग्राम सभाओं की महिला मंगल दलो  की महिलाओं तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, हिमालयन कल्चर समिति देवाल द्वारा  शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर मेले में समा बांधी गयी ।

 

आज माध्यमिक विद्यालयों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिताओं में आदर्श विद्या मंदिर पोखरी के छात्र छात्राओं ने मेरी सास के पास हुनर ,नद बाबा की स्याली सुन्दर लोक गाना और नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल भिकोना के छात्र छात्राओं ने सुदर गाना और नृत्य मेला झुमेला की शानदार प्रस्तुति देकर दूसरा स्थान प्राप्त किया । अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा की छात्राओं ने तेरे कपाल की विन्दिया गाना और नृत्य प्रस्तुत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

महिला मंगल दल डुंगर की महिलाओं ने चन्दन की चौकी में सबसे पहले तेरी पूजा गणेश की शानदार प्रस्तुति दी । ग्राम पंचायत भिकोना की महिलाओं ने ऊंचा कैलाश दियो लागी की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शको का मन मोह लिया ग्राम पंचायत जखमाला की महिला मंगल दल की महिलाओं ने उत्तराखंड की  सांस्कृतिक  पहचान पर सुन्दर कार्यक्रम ना जा पहाड़ छोड के की प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त कर हजारों रुपये की धनराशि ईनाम के रूप में बटोरे ।

वहीं चमोली सांस्कृतिक विभाग के सौजन्य से लोक गायक किशन सिंह दानू की अगुवाई में हिमालयन कल्चर समिति देवाल के कलाकारों द्बारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शको की खूब तालियां बटोरी गयीं।  इनके लोक गीतों और नृत्य नंदा राज जात, स्यूली चुरा घुर दगणिया ,छोलिया नृत्य की प्रस्तुति पर दर्शक खूब झूमे ।

 

मेले में  स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से स्टाल पर फार्मेसिस्ट पार्वती भण्डारी द्बारा मेले में पहुंची जनता को शानदार स्वास्थ्य सेवायें  दी जा रही हैं  । इस पर मेला समिति ने सीएचसी पोखरी के अधीक्षक का आभार जताया है ।

मेले में कलाकारों द्बारा प्रस्तुत शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियो से मत्र मुग्ध होकर मेले के संस्थापक मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि विद्यालयों और कालेजों  के छात्र छात्राओं, महिला मंगल दलो की महिलाओं और बाहर से आये कलाकारों ने अपने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियो से इस मेले को प्रदेश के बड़े बड़े मेलों में सुमार कर इसकी अलग ही पहिचान बना दी है।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने कहा कि इस मेले में विद्यालयी छात्र छात्राओं , महिला मंगल दल की महिलाओं और कलाकारों द्बारा दी गयी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियो से यह सिद्ध हो गया है कि हमारे ग्रामीण अंचलों और विद्यालयों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । सिर्फ जरुरत इन्हें तरासने की है ।

जूनियर वर्ग कवडी बालक वर्ग प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा प्रथम, हाईस्कूल भिकोना दूसरे और हाईस्कूल जौरासी तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा प्रथम, हाईस्कूल जौरासी दूसरे और हाईस्कूल भिकोना तीसरे स्थान पर रहे ।

निर्णायक की भूमिका बिछना रौथाण, पवित्रा टम्टा, सुमन नेगी, चन्द्रप्रकाश नौटियाल, चन्द्रप्रकाश कण्डारी, गिरीश किमोठी, प्रमोद असवाल ,विनोद सजवाण ,ने निभाई ।

इस अवसर पर अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज रडुवा के प्रधानाचार्य संजय कुमार,आदर्श विद्या मंदिर पोखरी के प्रधानाचार्य कुन्दन नेगी, उपेन्द्र सती, प्रीती नेगी, मीना भण्डारी, रश्मि पुरोहित, पूजा चौधरी, संदीप कुमार, कुलदीप नेगी , धर्मेंद्र राणा, जयंती असवाल, संदीप कुमार, मनमोहन परमार,मनीषा नेगी, शोभा जोशी, नीमा शाह, नरेन्द्र नेगी, मेला अध्यक्ष शिशुपाल वर्तवाल, भिकोना के प्रधान धीरेन्द्र राणा, रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल, काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा, तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी, किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी, बीरेंद्र भण्डारी, रणवीर भण्डारी, संगीता असवाल, समुद्रा देवी, जगमोहन वर्तवाल, मोहन सिंह वर्तवाल, जीत सिंह वर्तवाल सहित तमाम अध्यापक और अधयापिकाये क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे । विधालयी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ।

संचालन डा बृजेंद्र कठैत ने एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल ने संयुक्त रूप से किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!