पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड कि छठवां अधिवेशन ग्वालदम में
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड कि छठवां अधिवेशन गढ़वाल एवं कुमाऊं की मध्यस्थली ग्वालदम में आगामी 31 मई एवं 1 जून को को आयोजित होगी। इसमें एसोशिएशन की नई केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव होगा।
एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पिमोली एवं सचिव दिनेश जोशी ने बताया कि आगामी 31 मई को अधिवेशन का उद्घाटन प्रदेश के परिवहन, समाज मंत्री चंदन राम दास करेंगे। जबकि इस मौके पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। जबकि सम्मेलन के दूसरे दिन 1 जून को मुख्य अतिथि जिला पंचायत चमोली की अध्यक्षा रजनी भंडारी व बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। बताया कि इस सम्मेलन में पत्रकारों की समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा इस में एसोशिएशन के केंद्रीय कमेटी का भी नवगठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से वरिष्ठ पत्रकारों,बुद्वजीवियों, समाजसेवियों को विशेष तौर पर भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया हैं।