एसजेवीएन फाउंडेशन फाउंडेशन ने गाँवो में चलाया स्वच्छता अभियान
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 27 मई। मनाएं जा रहें स्वच्छता पखवाड़े के तहत एसजेवीएन फाउंडेशन देवसारी जल विद्युत परियोजना के द्वारा गांव, गांव में स्वच्छता को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रचार-प्रसार के साथ ही डेस्टविनो का वितरण किया जा रहा है।
भारत सरकार के द्वारा 16 से 31 मई तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाएं जाने की घोषणा की है। इसके तहत एसजेवीएन के द्वारा भी इस कार्यक्रम के तहत गांव, गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूक उत्पन्न करने के साथ ही ग्रामीणों को डेस्टविनों का वितरण कर कूड़े के उसमें डालने की अपील की जा रही है।
दरअसल एसजेवीएन के द्वारा सामाजिक सहभागिता के लिए पिछले डेढ़ दशक से स्कूल, कालेजों,ग्राम पंचायतों में स्कूल भवनों की मरम्मत,नव निर्माण के साथ ही महिला एवं नव युवक दलों को खुले, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सामग्रियों का वितरण किया जाता रहा हैं। इसके अलावा भी स्थानीय मेलों के विकास के लिए सहायता दिए जाते रहे हैं।