खेल/मनोरंजन

इंटर कालेज रडुवा में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद पतियोगिताएं संपन्न

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

किमोठा न्याय पंचायत के तहत अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हो गया।

इन खेल प्रतियोगिताओं में न्याय पंचायत किमोठा के अन्तर्गत आने वाले 9 विद्यालयों और कालेजों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण करते हुये मुख्य अतिथि एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल ने कहा कि इन खेलो  के आयोजन से ग्रामीण अंचलों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिये, क्योंकि खेल स्पर्धाओं में भाग लेने से शारीरिक और मानसिक विकास भी होता ये।

वहीं प्रधानाचार्य विजय चन्द्र थपलियाल ने कहा कि इस दो दिवसीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं ने अनुशासित रह कर वेहतरीन प्रर्दशन किया तो। पीटीए अध्यक्ष जगदीश नेगी ने कहा कि बच्चे ही हमारे भविष्य की नींव है खेलों में अनुशासन का विशेष महत्व है। 1500 मीटर बालक वर्ग दौड़ में ,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा का शाहिल प्रथम स्थान पर , राजकीय इंटर कालेज नैल सांकरी का विनय दूसरे स्थान पर रहा।

वालिका वर्ग में हाईस्कूल सलना की कु0 रुचि प्रथम स्थान पर , राजकीय इंटर कालेज गोदली की कु0 काजल दूसरे स्थान पर रही। 3000 मीटर की बालक वर्ग दौड़ में हाईस्कूल मसोली का शाहिल प्रथम , राजकीय इंटर कालेज गोदली का अनूप दूसरे स्थान पर रहा ,बालिका वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में हाईस्कूल सलना की कु दिया प्रथम और अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा की कु प्रिया दूसरे स्थान पर रही। खो खो बालक वर्ग में राजकीय इंटर कालेज गोदली प्रथम , हाईस्कूल मसोली दूसरे स्थान पर रहा।

बालिका वर्ग खो खो में भी हाईस्कूल मसोली प्रथम और राजकीय इंटर कालेज गोदली दूसरे स्थान पर रहा ,लम्बी कूद बालक वर्ग में राजकीय इंटर कालेज नैल सांकरी प्रथम ,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा दूसरे स्थान पर रहा ,वालिका वर्ग में अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा प्रथम हाईस्कूल मसोली दूसरे स्थान पर रहा ,गोला फेंक बालक वर्ग में , हाईस्कूल मसोली का प्रियासू प्रथम , राजकीय इंटर कालेज गोदली का राहुल दूसरे स्थान पर रहा।

चक्का फेंक बालक वर्ग में अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा का कार्तिक प्रथम राजकीय इंटर कालेज नैल सांकरी का रितिक दूसरे स्थान पर रहा। भाला फेंक बालक वर्ग में राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयइंटर कालेज रडुवा का उपेन्द्र प्रथम और रा ई का नैल सांकरी का अभिषेक दूसरे स्थान पर रहा।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय चन्द्र थपलियाल, संजय कुमार, मनवर वर्तवाल, संदीप कुमार, प्रदीप रडवाल, के एस गुसाईं, दुर्गा प्रसाद कुमेडी, डी एस राणा ,पी सी गौतम, मदन सिंह खत्री, मोहन नेगी, शोभा जोशी, कुलदीप नेगी, नीमा शाह, मनीषा नेगी, गिरीश किमोठी, जयप्रकाश किमोठी, भरत नेगी, पीटीए अध्यक्ष जगदीश नेगी, शिशुपाल वर्तवाल सहित तमाम अध्यापक अध्यापिकाये मौजूद थे। संचालन मनमोहन परमार ने किया। निर्णायक की भूमिका बसन्ती फर्रस्वाण ,चनद्रप्रकाश नौटियाल, सुमन नेगी, ब्रिजेन्द्र नेगी और मनोज जोशी ने निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!