खेल/मनोरंजन

प्रतियोगियों ने खूब दमखम दिखाया कर्णप्रयाग अंचल की खेलकूद प्रतियोगताओं में

-थराली से हरेंद्र बिष्ट –

अभ्युदय खेल प्रतियोगिता के तहत कर्णप्रयाग अंचल की खेलकूद प्रतियोगियों का सिमली में आयोजित हुई, इस दौरान प्रतियोगियों ने अपना दमखम दिखाते हुए खूब पसीना बहाया। अवसर पर दौड़, कबड्डी,ऊंची कूद, लम्बी कूद आदि प्रतियोगिता आयोजित हुई।


सिमली में आयोजित कर्णप्रयाग संभाग की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जमकर अपना खूब पसीना बहाया। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को समापन समारोह में पुरस्कार किया।इस अवसर पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि छात्र,छात्राओं को मुख्य शैक्षणिक कार्य के अलावा शारीरिक विकास एवं उसे मजबूत बनाने के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित रखने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री समीर मिश्रा ने सफल आयोजन के लिए संभाग के सभी आचार्यों, विद्यालय परिवारों की जमकर सराहना की इस अवसर पर जिपंस विनोद नेगी ,धन सिंह नेगी, एकल परिवार की ओर भूपेंद्र मेहरा, आशीष थपलियाल, अनिल नेगी, आशा डिमरी उपाध्यक्ष भाग समिति भाग कार्यालय प्रमुख राजेन्द्र डिमरी , मनोरमा नैनवाल,पूजा महर, सम्भाग प्रशिक्षण प्रमुख, कुलवीर अभियान प्रमुख व संगठन मंत्री, जिला पंचायत सदस्य एवं कार्यक्रम सयोंजक देवेंद्र नेगी , आशा डिमरी,दुग्ध संघ की अध्यक्ष विशेश्वरी तिवारी, पूर्व सैनिक अनिल, दुग्ध संघ के महा प्रबंधक अरूण आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!