एसएसबी की तरकीब : तिरंगा सेल्फी प्वाइंट से लोगों ने खूब तसबीरें खिंचवाईं
—थराली से हरेंद्र बिष्ट–
हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्वकला पद्धति स्कूल एसएसबी ग्वालदम के द्वारा एक अनोखा कार्यक्रम रखा गया। इसके तहत ग्वालदम के आलम चौक पर एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया। जिस में एसएसबी के अधिकारियों, जवानों के साथ ही क्षेत्र के लोगों, बच्चों ने जम कर सेल्फी लेकर तिरंगा फहराने के संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए।
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले 10 दिनों से एसएसबी ग्वालदम के द्वारा कुमाऊं की कत्यूर घाटी एवं गढ़वाल की पिंडर घाटी में झंडों का वितरण,स्कूली छात्रों के द्वारा रैली सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा हैं।
इसी के तहत जागरूकता कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कर्णप्रयाग-ग्वादलदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर आलम चौक पर एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया। एसएसबी के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने सल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया।
इसके बाद एसएसबी के अधिकारियों, जवानों, क्षेत्रीय महिलाओं, पुरूषों एवं क्षेत्र के विभिन्न स्कूल कालेजों के छात्र, छात्राओं ने जमकर सेल्फी खींची।
इस दौरान एसएसबी के अधिकारियों ने नागरिकों से आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अपने घरों एवं आसपास के घरों पर राष्ट्रीय झंडा फहराने की अपील की।