सहकारिता बैठक में डेयरी विकास के लिए और अधिक कार्य करने की जरूरत बताई
–उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो —
गोपेश्वर।, 10 अगस्त। कर्णभूमि स्वायत्त सहकारिता की मासिक बैठक में डेयरी विकास के लिए और अधिक कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
खंड़गोली गांव में मंगलवार को आयोजित स्वायत्त समिति की बैठक में सहकारिता के माध्यम से संचालित डेयरी व्यवसाय पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा गया कि इसे और अधिक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा स्थानीय उत्पादन पैकिंग एवं विपणन पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर हिमाद के सचिव उमाशंकर बिष्ट ने स्थानीय संसाधनों पर आधारित लघु उद्यमों को विकसित करने पर जोर देते हुए जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज जैविक खाद्य पदार्थों की बाजार में काफी अधिक मांग है। उन्होंने सभी सदस्यों से सहकारिता के सतत विकास के लिए प्रयास करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि हिमाद समिति हिमोत्थान एवं टाटा ट्रस्ट का सहयोग लेकर ग्राम स्तर पर स्थानीय संसाधनों पर आधारित लघु उद्यमों को विकसित करने की दिशा में कार्य कर रहा हैं। बैठक में सहकारिता की कोषाध्यक्ष लीला देवी ने वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सदस्य आशा देवी, कमला देवी, दीपा देवी, आशा, अनीता देवी, हिमाद के अनिल सती, भूपेंद्र गुसाईं, चाइल्डलाइन टीम सदस्य दीपक नेगी, विनोद, संदीप चौहान, काजल रावत आदि ने विचार व्यक्त किये।