विभिन्न संगठनों के सहयोग से एसएसबी नई निकाली भव्य तिरंगा रैली
-थराली से हरेंद्र बिष्ट-
प्रतिविद्रोहिता एव जंगल युद्धकला पद्धति स्कूल एसएसबी ग्वालदम द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अवसर पर नागरिकों को देश भक्ति की भावना को विकसित करने के लिये सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, राइका, महिला व युवक मंगल दल,भूतपूर्व सैनिक संगठनों, व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक भव्य रैली निकाली।इस दौरान एसएसबी के जवानों के द्वारा साईकिल रैली विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
कुमाऊं एवं गढ़वाल मध्यस्थली ग्वालदम में शनिवार को पूरे दिन हर घर तिरंगा के तहत कार्यक्रम आयोजित होते रहें।इस दौरान संयुक्त रूप से एसएसबी के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, उप कमांडेंट किशोर कुमार पाठक, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष हीरा सिंह बडियारी भाजपा मंडल ईकाई थराली के अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी,सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी,ग्राम प्रधान ग्वालदम हीरा बोरा, जेष्ठ प्रमुख थराली महावीर सिंह शाह, जिला मंत्री युवा मोर्चा प्रद्युम्न शाह के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई।
इस अवसर पर एसएसबी के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने स्थानीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित करते हुए फ्लेग कोड ऑफ इंडिया की विस्तृत जानकारी दी।सभी वक्ताओं ने लोगों से पूरे सम्मान के साथ अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की।