शहीद राइफलमैन प्रमोद सिंह की स्मृति में सुइया गांव में लगेगी प्रतिमा
— थराली से हरेंद्र बिष्ट–
आगामी 23 जून को देवाल विकासखंड देवाल के अंतर्गत सुय्या गांव में शहीद राइफलमैन प्रमोद सिंह की स्मृति में उनके परिजनों के द्वारा मेमोरियल की स्थापना की जाएगी।इस मेमोरियल की स्थापना के दौरान कर्नल अजय कोठियाल, थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
शहीद के भाई मनवर सिंह एवं उनकी माता जमुना देवी ने बताया कि 23 जून को सुय्या गांव में शहीद प्रमोद की स्मृति में एक मूर्ति स्थापित की जाएगी।इस मौके पर मेमोरियल स्थापना के साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बताया कि इस मौके पर भाजपा नेता पूर्व कर्नल अजय कोठियाल को बतौर मुख्य अतिथि एवं थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा को बतौर अति विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है। बताया कि राइफलमैन प्रमोद 2009 में कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में पर्वतारोहण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आ कर शहीद हो गए थे। शहीद चौथी गढ़वाल राइफल में बतौर राइफलमैन कार्यरत थे।