शिक्षा/साहित्य

शैक्षणिक भ्रमण में छात्र छात्राओं ने कार्तिक स्वामी मंदिर एक कुंतल से अधिक  पालीथीन एवं कूड़ा करकट एकत्रित किया

—पोखरी से राजेश्वरी राणा —

अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के कक्षा 9 और 11 के छात्र छात्राओं ने प्रधानाचार्य जी .एल. सैलानी के नेतृत्व में क्षेत्र के सुप्रसिद्ध  धार्मिक स्थल क्रौच पर्वत पर स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर एवं वनारक्षित क्षेत्र कनकचौरी और मोहन खाल का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कर  कार्तिक स्वामी मंदिर की धार्मिक मान्यताओं के बारे में जानकारी हासिल की।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने  विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और ऊंचे पहाड़ों के बारे में इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान जानकारी हासिल की ,साथ ही  पर्यावरण संरक्षण हेतू मंदिर परिसर से लेकर वन क्षेत्रो में साफ सफाई अभियान चलाकर एक कुंतल से अधिक  पालीथीन एवं कूड़ा करकट एकत्रित कर उसका निस्तारण किया।  इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी एल सैलानी ने कहा कि इस एक दिवसीय  शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं का बर्हिमचखी विकास कर उनको  धार्मिक और  प्राकृतिक , भौगोलिक और प्रर्यावरणीय जानकारी उपलब्ध करवाना है।

क्षैक्षणिक भ्रमण में महेश चन्द्र किमोठी , सतीश खाली , अनूप रावत ,प्रमोद रावत , त्रिलोक सिंह नेगी ,ऋतु गौड़ , रघुवीर सिंह पुंडीर ,अजय नेगी  सहित अन्यअध्यापक मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!