सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ के विद्यार्थियों ने कुमाऊँ की कत्यूर घाटी का शैक्षणिक भ्रमण किया
—रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट -थराली—
सीमान्त जिला चमोली के सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ला,सवाड़ मल्ला,लौसरी एवं गीवाईगैर के 37 छात्र,छात्राओं के एक दल ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत कुमाऊं की कत्यूर घाटी का शैक्षिक भ्रमण कर वहां की लोक संस्कृति, सांस्कृतिक, एतिहासिक धरोहर को देखने के साथ ही वहा की भौगोलिक स्थिति को जानने एवं समझने का प्रयास किया।
प्राथमिक विद्यालय सवाड़ तल्ला के प्रधानाध्यापक दर्शन धपोला, सुमन मेहरा, चंद्रकला भंडारी, बिमला बिष्ट, हीरा बिष्ट, हरपाल आर्य, हेमा बिष्ट के नेतृत्व में चार विद्यालयों के 35 छात्र, छात्राओं के दल ने कत्यूर घाटी के बैजनाथ मंदिर समूह के भ्रमण के साथ ही बैराज में नौकायन किया।
इसके बाद कौसानी में अनाशक्ति आश्रम,सरला बहन आश्रम,साल फैक्ट्री,चाय बगान का भ्रमण किया। इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन नगरी ग्वालदम का भ्रमण कर वहां से हिमपर्वत श्रृंखला त्रिशुली एवं नंदा घुघटी के दृष्यों को देख कर वहां से प्राकृतिक सौंदर्य को नजदीक से देखा।