Front Page

दसवीं में बेहतर नम्बरों से पास होने वाले विद्यार्थियों को कलि योजना के तहत वजीफा

–थराली से हरेंद्र बिष्ट —

इस विकासखंड के कक्षा 10 के बेहतरीन नंबरों से उत्तीण चार छात्र, छात्राओं को कलि  योजना के तहत दो वर्षों के लिए प्रति माह एक हजार रूपए की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है।
पिछले वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी थराली विकासखंड के बेहतरीन नंबरों से 10 वीं कक्षा पास करने वाले चार छात्र छात्राओं को कलि संस्था के द्वारा छात्रवृत्ति स्वीकृति की जानकारी देते हुए थराली की पूर्व प्रधानाचार्य एवं कलि के संस्थापक नंदराम थपलियाल ने बताया कि इस बार थराली ब्लाक के राबाइका थराली की छात्रा संतोषी जिसने हाईस्कूल में 90.2,राइका थराली के उदय जोशी 89.6,राइका तलवाड़ी के प्रशांत देवराड़ी 86.2 एवं राइका कुलसारी के छात्रा लक्ष्मी भंडारी जिसने 82.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए को छात्रवृत्ति के लिए चुना गया हैं। प्रत्येक छात्र छात्रा को प्रति माह एक हजार की दर से दो वर्षों तक छात्रवृत्ति दी जगएगी। जबकि इससे पहले चयनित छात्र,छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!