Front Pageपर्यावरण

इंटर कालेज नागनाथ के एन एस एस के छात्र छात्राओं ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के एन एस एस के छात्र छात्राओं द्वारा  प्रर्यावरण संरक्षण ,बेटी पढ़ाओ ,बेटी बचाओ तथा पालीथीन उन्मूलन हेतू जनजागरुकता रैली निकाली गयी

,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के एन एस एस के छात्र छात्राओं का प्राथमिक विद्यालय देवर में 7 दिवसीय एन एस एस शिविर चल रहा है , शिविर के 5 वे दिन कार्यक्रम अधिकारी महेशचंद्र किमोठी के नेतृत्व में एन एस एस के छात्र छात्राओं द्धारा प्राथमिक विद्यालय देवर से विनायक धार तक पर्यावरण संरक्षण ,बेटी पढ़ाओ ,बेटी बचाओ ,तथा पालीथीन उन्मूलन हेतू जनजागरुकता रैली निकाल कर लोगों को जागरुक किया गया ,तथा दो कुंतल से अधिक पालीथीन कूड़ा एकत्रित कर उसे नष्ट किया गया।

।इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने हाथ में तख्ती लेकर उस पर लिखे नारों से लोगों को जागरुक किया कि प्रर्यावरण की रक्षा करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है ,स्वस्थ और तंदुरुस्त जीवन जीने के लिये पर्यावरण का स्वचछ और साफ होना जरुरी है ,साथ ही बेटियां समाज के लिये अमुल्य रत्न है ,इस लिये बेटियों की रक्षा करना और उन्हें पढ़ाना सबकी जिम्मेदारी है , बिना बेटियों के समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है ,साथ ही प्रर्यावरण संरक्षण हेतू पालीथीन का प्रयोग न करें ,इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्धारा दो कुंतल से अधिक पालीथीन कूड़ा एकत्रित कर उसे नष्ट किया गया मुख्य अतिथि ,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने छात्र छात्राओं की इस पहल की सराहना की है ,इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत प्रधानाचार्य जी एल सैलानी कार्यक्रम अधिकारी महेशचंद्र किमोठी सहायक कार्यक्रम अधिकारी कपिल देव पंवार अनूप रावत सहित तमाम अध्यापक मौजूद थे । फोटो सलंग्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!