क्षेत्रीय समाचार

विधिक साक्षरता शिविर में छात्र-छात्राओं को अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गयी

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 12 अगस्त। इस विकासखंड के राजकीय इंटर कालेज लोल्टी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा एक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्रीय ग्रामीण को कानून द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं नागरिकों को कर्तव्यों की जानकारी दी गई।

राइका लोल्टी में आयोजित विधिक सेवा प्राधिकरण की जिला सचिव सिमरनजीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में श्रीमती कौर ने कहा कि गरीबों के उत्थान, महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने, बच्चों के उत्थान एवं उनके उत्पीड़न को रोकने के लिए कानून में विशेष प्रावधान किए गए हैं।जिनका सहारा लेकर वें लोग बच सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने अधिकारों को जानने के साथ ही कर्तव्यों को भी समझने का प्रयास करने की अपील की।

इस मौके पर उन्होंने लोगों की कानूनी समस्याओं को जानने एवं उनका निराकरण करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर जिलें की प्रसिद्ध अधिवक्ता रेजा चौधरी ने कहा महिलाओं के उत्थान के लिए कानून में कई तरह के प्राविधान किए है। किंतु जानकारी के अभाव में महिलाएं उनका उपयोग नही कर पाती हैं और मजबूरन उत्पीड़न सहन करती हैं। उन्होंने अपने अधिकारों को जानने एवं उनका उपयोग कर उत्पीड़न से बचाने के लिए आगे आने की अपील की।इस मौके पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र गोपेश्वर के माध्यम से जरूरतमंदों व्हील चेयर एवं छड़ियां भी वितरित की।

इस अवसर पर लोल्टी तु़ंगेशवर व्यापार संघ के अध्यक्ष धनराज रावत, प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह राणा, लोल्टी के प्रधान मुकेश गुसाईं, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय संस्था की मंजू देवी,पीएलवी काजल,चंद्रकला कोठियाल आदि ने शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!