दो दिनों तक धूप खिलने के बाद अचानक बारिश ने काश्तकारों को परेशानी में डाला
–गौचर से दिगपाल गुसाईं –
दो दिनों तक धूप खिलने के बाद क्षेत्र में अचानक हुई बारिश ने कास्तकारों को भारी परेशानी में डाल दिया है।
मौसम विभाग ने सात अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन अलर्ट का यहां आठ अक्टूबर शाम तक कोई असर देखने को नहीं मिला।आठ अक्टूबर देर रात अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। जो 10 अक्टूबर सुबह नौ बजे तक जारी रहा। इसके बाद धूप के दर्शन हुए तो लोगों ने राहत की सांस ली। धूप खिलने के बाद जहां कास्तकारों ने धान की कटाई का काम फिर से शुरू कर दिया था वहीं गौचर मैदान में विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता भी शुरू हो गई थी।
मंगलवार को जिस प्रकार से मौसम साफ हुआ उससे किसी को भी अहसास नहीं था कि क्षेत्र में बारिश होगी कास्तकार धान की कटाई में जुट गए थे लेकिन सुबह 10 बजे के आसपास अचानक मौसम ने करवट ली और बूंदाबांदी शुरू हुई फिर एक बार धूप खिलनी शुरू हो गई थी। लेकिन डेड बजे के आसपास अचानक हुई मूसलाधार बारिश ने कास्तकारों को परेशानी में डाल दिया।