टीएमयू पैरामेडिकल की विदाई पार्टी में हुनर का जलवा

Spread the love

ख़ास बातें

  • मन्त्रणा मिस तो नाजिर मिस्टर फेयरवेल पैरामेडिकल
  • रोहन और मनीषा चुने गए परफॉर्मर ऑफ द इवनिंग
  • सकीना मिस, विश्वनाथ मिस्टर मास्टर्स पैरामेडिकल
  • प्रत्यक्ष और खुशबू को परफॉर्मर ऑफ द डे का खिताब

मुरादाबाद, 8  जून।  तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज की फेयरवेल पार्टी में नृत्य, गायन और रैंप वॉक के जरिए छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का जादू बिखेरा। अंततः मन्त्रणा को मिस फेयरवेल और नाजिर को मिस्टर फेयरवेल पैरामेडिकल चुना गया।

निर्णायक मंडल में डॉ. प्रेरणा गुप्ता और श्रीमती अहिंसा जैन शामिल रहीं। नृत्य, गायन, वादन, चुटकुलों, अभिनय सरीखे सांस्कृतिक प्रोग्राम्स की रंगारंग प्रस्तुतियों ने फेयरवेल पार्टी को अविस्मरणीय बना दिया। इससे पूर्व तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग की एचओडी डॉ. प्रेरणा गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि और कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर एचओडी डॉ. रूचि कांत और टिमिट निदेशक श्री विपिन जैन की धर्मपत्नी श्रीमती अहिंसा जैन की भी उल्लेखनीय मौजूद रही।

मिस और मिस्टर पैरामेडिकल के अलावा रोहन और मनीषा को परफॉर्मर ऑफ द इवनिंग जबकि अक्षता को मिस बीआरआईटी और सत्यम को मिस्टर बीआरआईटी का खिताब दिया गया।

फेयरवेल पार्टी में मोहनी सैनी को मिस बीएमएलटी, समीर को मिस्टर बीएमएलटी, मनप्रिय को मिस्टर बी ऑप्टाम, शिवांगी को मिस बी ऑप्टाम, इशिका को मिस बीएफएस, अभिजीत को मिस्टर बीएफएस, आकांक्षा को मिस डिप्लोमा, सोनू मिश्रा को मिस्टर डिप्लोमा, सकीना को मिस मास्टर्स, विश्वनाथ को मिस्टर मास्टर्स, प्रत्यक्ष और खुशबू शर्मा को परफॉर्मर ऑफ द डे के खिताब से नवाजा गया।

फेयरवेल पार्टी में डॉ. अर्चना जैन, श्री बैजनाथ दास, कंचन गुप्ता, जूही, शिखा शर्मा, श्री शौविक उपाध्याय, शिखा पालीवाल, पूर्णिमा, प्राची सिंह, विवेचना, नीरज, श्री मनोज दडवाल, श्री राकेश कुमार श्रीमती प्रियंका सिंह, श्री रवि कुमार, श्री रोशन कुमार, श्री शमित कुमार, श्री अमित कुमार, श्री अरविन्द, आभा तिवारी, प्रीति लाठर, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री सागर, अंजलि आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!