शिक्षा/साहित्य

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को डायट सम्मानित करेगा

गौचर, 4 अप्रैल (गुसाईं)।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सदस्यों ने प्राचार्य आकाश सारस्वत के नेतृत्व में जोशीमठ के विभिन्न विद्यालयों के पठन पाठन व शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया। इस दौरे के उपरांत प्राचार्य ने कहा कि प्रत्येक माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

डाइट के प्राचार्य के नेतृत्व में संस्थान के प्रवक्ता लखपत बर्तवाल, मऩोज थवाल, सुबोध कुमार डिमरी आदि ने राइका तपोवन, बड़ागांव जोशीमठ,बाइका जोशीमठ के अलावा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पैनी, सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ आदि विद्यालयों की पठन पाठन व शैक्षणिक गतिविधियों का गहनता से अवलोकन किया। इस अवसर पर डाइट के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालयों को पीएम श्री बनाकर कंप्यूटर, विज्ञान, गणित प्रयोगशाला व भौतिक संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है।

मिशन कोशिश,बुनियादी संख्या ज्ञान,कौशलम,आनंदम, परामर्श एवं मार्गदर्शन सेल, सुरक्षा कख ज्ञान के जरिए छात्र उपयोगी क्रियाकलापों द्वारा छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत भोजन के अलावा दूध भी दिया जा रहा है। इसी माह से गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु जिले के शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रत्येक माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

बाइंका जोशीमठ में प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले महक व मुस्कान को डाइट के प्राचार्य व विद्यालय की प्रधानाचार्या उर्मिला बहुगुणा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका तारा राणा, रेखा राज, प्रीति राणा, शोभा, सुमित्रा, प्रीति, दीपमाला, दीप्ति, शकुंतला, शिवानी, शशि, कविता, गीता आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!