Front Page

रिखणीखाल के दर्जनों गांवों में बाघों का आतंक

रिखणीखाल, 24 नून (प्रभुपाल रावत)। पौड़ी गढ़वाल के इस प्रखंड के मंदाल घाटी के आसपास के गाँवों में लोग  खूंखार  गुलदार के आतंक साये में जीवनयापन कर रहे हैं।

 

इन दिनों मंदाल घाटी के निकटवर्ती गाँव रथुवाढाब, गजरजाल, उमरावचौड, झर्त, कुमाल्डी, ज्वालाचौड, कर्तिया, कालिन्कौ, नौदानू आदि दर्जनभर गांवों में बाघ  पालतू मवेशियो को अपना शिकार बना रहा है। भय के कारण आम जनमानस भयभीत है। लोग घर से बाहर आने में कतरा रहे हैं।

 

 

रथुवाढाब वन विभाग का रेन्ज कार्यालय समीप है , लेकिन विभाग जानते हुए भी अनजान बना हुआ है। क्या वन विभाग किसी अनहोनी की प्रतीक्षा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!