राष्ट्रपिता की फोटो हटाने से कटघरे में है आम आदमी पार्टी
देहरादून, 24 जून (उहि)। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की राजनीतिक समिति की बैठक में आम आदमी पार्टी कि दिल्ली एवं पंजाब सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीरों को हटाने जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए आप सुप्रीमो केजरीवाल से निर्णय वापस लेते हुए पुनः सरकारी कार्यालय में गांधी जी की तस्वीर को स्थापित करने की मांग की है।
देहरादून स्थित कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष पीसी तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने गांधी जी के विचार व सत्याग्रह से उपजी आम आदमी पार्टी के द्वारा उसी को नकार दिए जाने गांधीजी के तस्वीरों को पंजाब एवं दिल्ली के सरकारी कार्यालयों से हटाने के आदेश पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि जो काम संघ ,भाजपा ,मोदी सरकार नहीं कर पाई उसको आम आदमी पार्टी एवं उसके सुप्रीमो केजरीवाल एवं उसकी सरकार के द्वारा किया गया जिससे उन आरोपों को बल मिला है कि आम आदमी पार्टी ,केजरीवाल, संघ ,भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है तथा उनके अजेंडे को आगे बढ़ा रही है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने इस संबंध में निर्णय लिया है कि शीघ्र ही पार्टी आप संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक पत्र लिखकर अपने निर्णय को वापस लेने की मांग करेगी यदि आम आदमी पार्टी व उनकी सरकारों के द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की तो उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी आम आदमी पार्टी, दिल्ली एवं पंजाब सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। राजनीतिक समिति की बैठक में पार्टी के सितंबर माह में होने वाले महाअधिवेशन की तैयारियों के लिए अगस्त प्रथम सप्ताह में जिले नगर एवं ब्लॉक के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाने का निर्णय भी लिया है। जिनमें उन्हें महा अधिवेशन को सफल बनाने के संबंध में जिम्मेदारी दी जाएगी।बैठक में केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गई है तथा बेरोजगार नौजवानों के आंदोलन को सक्रिय समर्थन देने की भी निर्णय लिया है ।साथ ही छात्र नौजवानों से यह अपील भी की है कि वह अहिंसा के रास्ते पर आंदोलन को आगे बढ़ाएं तथा हिंसा , अराजकता से अपने आंदोलन को बचाएं। इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, महासचिव योद्ध राज त्यागी, कोषाध्यक्ष कुलदीप मधवाल, देहरादून के जिला अध्यक्ष प्रतीक बहुगुणा, सीपी शर्मा ,ज्ञानवीर त्यागी ,दिनेश उपाध्याय, आदि उपस्थित थे।