जम्मू-कश्मीर में भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद जबकि चार जवान घायल
नयी दिल्ली,5 मई।जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने शनिवार शाम को घात लगाकर वायुसेना के काफिले पर हमला कर दिया. हमले में एक जवान शहीद हो गया है जबकि पांच चार जवान घायल हुए हैं जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच आतंकियों की तलाशी के लिए सेना ने अपना अभियान तेज कर दिया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के मेंढर इलाके में गुरसाई के जंगलों में वायु सेना के वाहन पर गोलीबारी की गई. सूत्रों ने कहा, ‘वायु सेना के जवानों ने समुचित जवाब दिया है. दो-तीन आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है. मौके पर अतिरिक्त बलों को भेजा गया है. वायु सेना के किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है.’ जानकारी के मुताबिक, फिलहाल सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।