कारगिल शहीद हिम्मत सिंह के गांव बांसवाड़ा पहुंचे थराली विधायक

Spread the love

गोपेश्वर, 26 जुलाई ( गुसाईं)। कारगिल शौर्य दिवस के मौके पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने नंदानगर- घाट के बांसवाड़ा में कारगिल शहीद हिम्मत सिंह नेगी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी।इस मौके पर उन्होंने युवाओं से देश की सुरक्षा अखंडता,अक्षुणता एवं एकता को कायम रखने के लिए आगे आने की अपील की।


कारगिल शहीद हिम्मत सिंह नेगी की स्मृति में उनके पैतृक गांव बांसवाड़ा इंटर कालेज में आयोजित कारगिल शौर्य दिवस के अवसर पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने शहीद नेगी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको एवं कारगिल के अन्य शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि जिस तरह से देश की रक्षा के लिए शहीद हिम्मत सिंह ने अपने प्राणों की बाजी लगा दी उस कुर्बानी को सदियों तक याद किया जाता रहेगा।कहा कि स्वतंत्रता से लेकर आज तक देश के लिए जिस तरह से उत्तराखंड के जवानों ने शहादते दी हैं उन्हें इतिहास के पन्नों पर स्वर्णीम अक्षरों से लिखा जाता रहा हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि देश की सुरक्षा, अखंडता अक्षुण्ता को कायम रखने के लिए हमेशा आगे आने का प्रयास करें ताकि राज्य का वीरता पूर्ण इतिहास कायम रह सकें।


इस अवसर पर घाट की ब्लाक प्रमुख भारती फर्स्वाण ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के साथ ही उनके परिजनों का सम्मान समाज में अलग ही तरह से होता रहा हैं और आगे भी होता रहेगा।

उन्होंने शहीद हिम्मत सिंह के भाई अब्बल सिंह नेगी एवं भाभी उमा देवी का कार्यक्रम में सम्मान किया।इस अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष खिलाप सिंह, जिला पंचायत सदस्य नंदीता रावत, बांसवाड़ा की प्रधान बिमला देवी,मोख तल्ला के प्रधान सुमेर सिंह नेगी, सरपंच मकर सिंह नेगी, राकेश सिंह, पूर्व प्रधान धीरेन्द्र सिंह, बलवंत बिष्ट,हवलदार जसपाल सिंह नेगी,बाग सिंह बिष्ट, हरेंद्र सिंह बिष्ट आदि ने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर कालेज के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीतों, नाटकों की प्रस्तुति दी।


इस अवसर पर प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने इंटर कॉलेज बांसवाड़ा में भवन निर्माण सहित अन्य गांवों की समस्याओं को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपे।जिन पर विधायक ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!