Front Page

पुलिस ने अवैध रूप से ऋषिकेश ले जाए जा रहे 306 टिन लीसा पकड़ा

थराली से हरेंद्र बिष्ट

थराली थाना पुलिस ने अवैध रूप से एक डंपर के जरिए ऋषिकेश ले जाए जा रहे 306 टिन लीसा पकड़ा है। जिस पर पुलिस ने डंपर को सीज करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया हैं।इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है।


मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणबगड़ के पास वाहनों की चैकिंग के दौरान कुमाऊ से ऋषिकेश की ओर जा रहे डंपर संख्या यूके 07 सीसी -1188 की चैकिंग की गई तो उसमें लीसे के कनस्तर लदे हुए मिलें।जिस पर पुलिस के द्वारा चालक सूरज सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नौरा, थाना लमगड़ा, जनपद अल्मोड़ा से लीसे से संबंध आवश्यक दस्तावेज मांगे गए तों वह कोई भी वैध दस्तावेज नही दिखा पाया। जिस पर पुलिस ने डंपर में गिनती की तो उसमें 306 टिन लीसे के भरे मिले।जिनका बाजार मूल्य करीब 12 लाख रुपए आंकी जा रही है।

पुलिस के अनुसार चालक से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि वह निकटवर्ती बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र से नेपालियों एवं अन्य गाँव के ग्रामीणों से सस्ते दामों पर लीसा खरीदकर ऊँचे दामों में बेचने के लिए ऋषिकेश लेकर जा रहा था। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि थराली थाने में मामला के संबंध में धारा-26/41/42, वन अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।

इस मामले में डंपर को सीज करने के साथ ही चालक को गिरफतार कर लिया है। इस पुलिस टीम में थराली के निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा, नारायणबगड़ चौकी प्रभारी अनिल बिंजोला ,आरक्षी दीपक, हरीश, कृष्णा भण्डारी, नरेश पाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!