क्षेत्रीय समाचार

धोतीधार मोटर मार्ग की मांग को लेकर  चन्द्रशिला पट्टी के ग्रामीणों का सघर्ष जारी

पोखरी, 13 मार्च (राणा)। विकास खण्ड के तहत पर्यटन की दृष्टि से  महत्वपूर्ण नौली- धोतीधार मोटर मार्ग की मांग को लेकर  चन्द्रशिला पट्टी के 40  से अधिक ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का सघर्ष लगातार जारी है । ग्रामीण विगत 10फरवरी से लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में क्रमिक धरने पर बैठे हुए है ।

इनको लगातार सभी  राजनीतिक  के कार्यकर्ताओ का समर्थन मिल रहा है । बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी भी इनको अपना समर्थन देकर सरकार से शीग्र नौली धोती धार मोटर मार्ग के निर्माण हेतू शासनादेश जारी करने की मांग कर चुके हैं ।

इन ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का   कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका क्रमिक धरना  रहेगा साथ ही आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार किया जायेगा सरकार तत्काल नौली धोती धार मोटर मार्ग के निर्माण हेतू शासनादेश जारी करे ।आज 33वे दिन  क्रमिक धरने पर बैठने वालों में प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, ,बिक्रम नेगी ,बिक्रम बासकडी ,,,पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी,सज्जन  रडवाल, संदीप वर्तवाल,,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा, रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल , एडवोकेट देवेन्द्र राणा,, इंद्रेश राणा,कमल सिंह राणा,गोपाल सिंह,राजबर सिंह राणा, गजेंद्र सिंह, रणवीर सिंह, ,नैल के प्रधान संजय रमोला,सन्तोष नेगी, सहित तमाम  ग्रामीण और  क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!