चमोली जिले के गोदली में ट्रान्सफर फटा, 3 मवेशी मरे
–पोखरी, से राजेश्वरी राणा–
विकास खण्ड के तहत मसोली ग्राम पंचायत के गोदली गांव में बिजली के ट्रांसफॉर्मर के समीप धमाका होने से तीन मवेशियों की मौत
आज सुबह विकास खण्ड के मसोली ग्राम पंचायत के गोदली गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर के समीप धमाका होने से तीन मवेशियों की मौके पर मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह मसोली ग्राम पंचायत के गोदली गांव के धनपाल दास ने जंगल में चुगाने भेजने के लिये गौशाला से अपने मवेशियों को बाहर निकाला तो कुछ देर बाद ट्रांसफॉर्म के समीप जोरदार धमाका हुआ जिसके कारण तीन मवेशियों की मौत हो गयी है।
धनपाल दास ने पशुपालन विभाग विजली विभाग से मुआवजे की मांग की है वहीं बिजली विभाग के अवर अभियंता धीरेंद्र भंडारी ने से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है तथा विधुत लाईन को काट दिया है गलती धनपाल दास की है जिन्होंने बिधुत ट्रांसफार्मर के नीचे खूंटे गाडकर मवेशियों को बांध रखा था , ट्रांसफार्मर में चिड़िया बैठने से धमाका हुआ और जमीनी करेन्ट लगने से मवेशियों की मौत हुई है।
वही राजस्व विभाग पशुपालन विभाग और के कर्मचारी भी निरीक्षण के लिये गोदली रवाना हो गये हैं।