अगले 4 दिनों तक आसमानी आफत से राहत मिलने वाली नहीं है।

देहरादून, 6 अगस्त. अगले 4 दिनों तक उत्तराखंड को भारी बारिस से राहत मिलने वाली नहीं है! मौसम विभाग ने 9 अगस्त तक के लिए सारा प्रदेश के लिए येलो अलर्ट तो जारी कर ही रखा है साथ ही कुछ जिलों के लिए ऑरेंज याने की ज्यादा बारिस वाला अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग द्व्रारा जारी पूर्वानुमान / अलर्ट के अनुसार कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी तक बारिस हो सकती है. यह अलर्ट 115. 4 मिमि से लेकर 204.4 मिमी रेंज तक का है. इससे ऊपर अत्यंत भारी वर्षा होती है जो की बहुत खतरनाक हो सकती है.

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 6 अगस्त को देहरादून, पौड़ी चम्पावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए भरी से बहुत भारी बारिस का पूर्वानुमान है. इसी तरह 7 अगस्त को चम्पावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए भरी से बहुत भारी बारिस का पूर्वानुमान है. 8 अगस्त को अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए भरी से बहुत भारी बारिस का पूर्वानुमान है. 9 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और हरिद्वार में भरी से बहुत भरी बारिस के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।