थराली में तीन दिवसीय जिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता शुरु
–रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट-थराली—
रामलीला मैदान थराली में तीन दिवसीय जिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो गया हैं।इस मौके पर सुध क्लब कुराड़ एवं फर्स्वाण क्बल बुंगा के बीच उद्घाटन मैच खेला गया जिसमें सुध क्लब कुराड़ ने जीत हासिल की।
बालीबाल क्लब थराली के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय बालीलाल प्रतियोगता का शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवीन पुरोहत ने खिलाड़ियों का परिचय जानने के बाद नेट पर रीबन काट कर किया।
इस मौके पर उन्होंने बालीलाल क्लब के द्वारा अपने प्रयासों से किए जा रहे बालीबाल प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इससे निश्चित ही क्षेत्रीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रोत्साहन मिलेगा।इस मौके पर आयोजन कमेटी बालीबाल क्लब थराली के अध्यक्ष विनोद रावत एवं उपाध्यक्ष विनोद चंदोला ने बताया कि जिले के बालीबाल
खिलाड़ियों की प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले की करीब 25 बालीबाल की टीमों के भाग लेने की संभावना है।इस अवसर पर कमेटी के सचिव महेश उनियाल, कोषाध्यक्ष विजय रौतेला, गंगा सिंह, अबल गुसाई, उमेश पुरोहित, कुँवर सिंह,दीपक फर्स्वाण, अनिल देवराड़ी,आदि ने विचार व्यक्त किए। उद्घाटन मैच बुंगा एवं कुराड़ की टीमों के बीच खेला गया। रोचक मुकाबले में कुराड़ की टीम ने बु़ंगा की टीम को करारी शिकस्त दी।