क्षेत्रीय समाचारखेल/मनोरंजन

पिंडर और कत्यूर घाटियों का विख्यात देवाल कौथिग शनिवार को शिवरात्रि से

—रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-थराली/देवाल

महाशिवरात्रि के पर्व पर कल से गढ़वाल की पिंडर घाटी एवं कुमाऊं की कत्यूर घाटी में प्रसिद्ध तीन दिवसीय देवाल कौथिग सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास मेले का आगाज होगा।आयोजन कमेटी ने बताया कि शनिवार को सेवानिवृत्त एवं युवाओं के बीच ख्याति  प्राप्त कर्नल अजय कोठियाल दोपहर 12 बजें कौथिंग का उद्घाटन करेंगे।

 

कौथिग 20 फरवरी तक आयोजित होगा। इस बीच क्षेत्र के शिवालयो को शिवरात्रि के लिए सजा-धजा कर तैयार भी कर लिए गए हैं।पिछले कई वर्षों से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रसिद्ध देवाल कौथिग का शनिवार को टैक्सी स्टेंड देवाल में रंगारंग आगाज होगा।

तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को आयोजन कमेटी के अध्यक्ष लखन सिंह रावत की अध्यक्षता में कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आयोजन की तैयारियों अंतिम चर्चा की गई। बताया गया कि पूर्व कर्नल अजय कोठियाल के कौथिग का सांस्कृतिक मंच में रंगारंग उद्घाटन किया जाएगा।

बताया गया कि इस मेले में गढ़वाल एवं कुमाऊं की प्रसिद्ध सांस्कृतिक टीमों के साथ ही गायक, गायिकाएं भाग लेंगे। बताया कि मेले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी,जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, थराली के पूर्व विधायक डॉ जीत राम, मुन्नी देवी शाह,कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष खंडूड़ी आदि के अलग-अलग समय पर भाग लेने की संभावना है। मुख्य पांडाल ट्रैक्सी स्टेड़ देवाल में पांडाल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया हैं।विकास प्रदर्शनीयों के लिए स्टालों का आवंटन कर दिया गया हैं।

इस मौके पर मेला कमेटी के उपाध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट, गिरीश मिश्रा, महामंत्री तेजपाल सिंह रावत, युवराज सिंह बसेड़ा, कोषाध्यक्ष भजन सिंह बिष्ट,सह सचिव जितेंद्र बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा,सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, व्यापार संघ के जिला मंत्री केडी मिश्रा, गोविंद सिंह पांगती, पूर्णा प्रधान मनोज कुमार, गजेन्द्र रावत,मुन्ना परिहार आदि ने विचार व्यक्त किए। बहारी व्यापरियो के आगमन के चलते देवाल बाजार क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!