Front Page

टीएमयू के चांसलर समेत तीन पीढ़ियों ने संग – संग डाले वोट

-प्रो. श्याम सुंदर भाटिया

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के लिए इस बार का मताधिकार यानी 14 फरवरी अविस्मरणीय बन गई है। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन,वाइस ग्रुप चेयरमैन श्री मनीष जैन और मेंबर ऑफ गवर्निंग बॉडी श्री अक्षत जैन ने बागड़पुर में स्थित मतदान केंद्र में वोट डाले। एमजीबी श्री अक्षत जैन ने फर्स्ट टाइम वोटिंग की है। उल्लेखनीय है, श्री अक्षत अमेरिका में अपनी स्टडी के चलते अभी तक वोटिंग नहीं कर पाए थे। वह फर्स्ट टाइम लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुए। ऐसे में टीएमयू की तीन पीढ़ियों – चांसलर, जीबीजी और एमजीबी ने पहली बार साथ – साथ वोटिंग की। साथ में फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन और उनकी पुत्रवधू श्रीमती ऋचा जैन ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया है। मतदान करते वक्त सभी ने  सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन किया। उल्लेखनीय है, यूनिवर्सिटी कांठ विधान सभा क्षेत्र में आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!