अन्य

उदयन शालिनी फैलोशिप शिविर में विशेषज्ञों ने छात्राओं को दिये सफलता के टिप्स

देहरादून, 7 अप्रैल।उदयन शालिनी फैलोशिप की छात्राओं का दो दिवसीय आवासीय शिविर शनिवार को देहरादून स्थित एटलांटिस क्लब में प्रारंभ हुआ। शिविर में उदयन शालिनी फैलोशिप की देहरादून एवं हरिद्वार चैप्टर की 70 से अधिक छात्राएं एवं समन्वयक प्रतिभाग कर रहे हैं।

शिविर का उद्घाटन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रख्यात अभियंता नरेन्द्र सिंह चौहान द्वारा किया गया। अपने संबोधन में नरेंद्र सिंह ने कहा कि पढ़ी लिखी बेटियां भारत का उज्ज्वल भविष्य हैं। उन्होंने उदयन शालिनी द्वारा द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज की उन्नति के लिए महिलाओं की उन्नति सबसे बेहतरीन कार्य है। शिविर में वरिष्ठ शिक्षिका सुमन तिवारी ने छात्राओं को सशक्त एवं सफल बनने के उपाय बताते हुए उनका मार्गदर्शन किया।

रावत आईएएस अकादमी के निदेशक डॉ. जी.एस. रावत ने छात्राओं को शिक्षा एवं विभिन्न क्षेत्रों में करियर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। रंगमंच से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता रामलाल भट्ट ने छात्राओं को ध्यान एवं चिंतन का महत्व बताते हुए कठपुतली के माध्यम से विभिन्न जानकारियां दी।

प्रसिद्ध फिटनेस ट्रेनर एवं डायटीशियन रूपा सोनी ने छात्राओं को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए फिट रहने का महत्व बताया है। उन्होंने शिविर में अच्छे और स्वास्थ्यवर्धक खान-पान के बारे में जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को स्वस्थ रहने के गुर बताए।

वरिष्ठ योग प्रशिक्षक नीतू उनियाल ने शिविर में छात्राओं को विभिन्न योगासन तथा एक्यूप्रेशर पद्धतियों की जानकारी देते हुए उनका अभ्यास कराया तथा प्रतिभागियों को स्वस्थ एवं व्याधि मुक्त रहने के तरीके बताए।

उदयन शालिनी फेलोशिप के संयोजक विमल डबराल ने इस अवसर पर बताया कि दो दिवसीय इस शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यक्तित्व विकास तथा सुखी जीवन आदि विषयों पर विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को जानकारियां दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उदयन शालिनी फेलोशिप के अंतर्गत शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं के समग्र विकास के लिए इस प्रकार के शिविर एवं कार्यशालाएं उदयन शालिनी द्वारा लगातार आयोजित की जाती रहती हैं।

शिविर में देहरादून की कोर्डिनेटर वरूणा एवं फरहा तथा हरिद्वार की कोर्डिनेटर दीपा तथा सिमरन आदि ने भी प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!