ग्वालदम में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में पार्टी को मजबूत बनाने के टिप्स दिए

Spread the love

-थराली से हरेंद्र बिष्ट

कुमाऊं एवं गढ़वाल की मध्यस्थली ग्वालदम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन पार्टी को जिले के अन्दर और अधिक मजबूत बनाने के लिए मंथन किया गया। दूसरे दिन के शिविर के मुख्य अतिथि नैनीताल,ऊधमसिंह नगर के पूर्व सांसद बलराज पासी ने पार्टी को मजबूत बनाने के कई टिप्स दिए।


भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण विभाग के द्वारा ग्वालदम में आयोजित चमोली का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नैनीताल के पूर्व सांसद बलराज पासी ने शिरकत करते हुए कहा कि जिस तेजी के साथ पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ रही हैं उससे पार्टी लगातार मजबूत होती जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पहले अपने निजी हितों को दरकिनार कर आम जनता के लिए काम करना होगा जिससे जनता में पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि पार्टी में आपसी मतभेदों को कोई भी स्थान नही दिया जाता हैं।इस लिए पार्टीजनों को एक जुटता के साथ कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने पूर्व सांसद का स्वागत करते हुए बताया कि इस शिविर में जिलें के सभी मंडलों के भाजपा पदाधिकारियों के साथ ही अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता भाग लें रहें हैं।इस मौके पर पार्टी जिला प्रभारी विजय कपरवाण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह रावत ने प्रशिक्षण की महत्ता को बताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति कितना भी ज्ञाता क्यूं ना हो फिर भी उसे समय-समय पर जानकारी प्राप्त करना जरूरी हैं। उन्होंने इस प्रशिक्षण में पूरी तन्मयता से भाग लेने की प्रतिभागियों से अपील की।
इस अवसर पर जिला महामंत्री समीर मिश्रा,नवल भट्ट, वरिष्ठ नेता रिपुदमन सिंह रावत,भाजपा प्रदेश मंत्री बलवीर घुनियाल, भाजपा थराली के मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर रावत,सोबन सिंह खत्री, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नंदी कुनियाल आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!