टीएमयू मेगा एचआर कॉन्क्लेव-2 आज, जुटेंगे जाने-माने एक्सपर्ट्स
ख़ास बातें
- पैराडाइम शिफ्ट इन टेलेंट एक्वीजिशन- पोस्ट कोविड एरा है थीम
- टीसीएस के जीएम-एचआर श्री राज गुप्ता होंगे की-नोट स्पीकर
- मारुति सुजुकी के एचआर हेड श्री कृष्ण कुमार भी होंगे शामिल
- कैडिला के सीनियर वीपी एचआर श्री प्रमोद कुमार राजपूत भी आएंगे
- टीएमयू चांसलर श्री सुरेश जैन की भी होगी गरिमामयी मौजूदगी
- देश की एक दर्जन नामचीन कंपनियों के एचआर हेड्स पैनल में होंगे
- टीएमयू के करीब एक हजार स्टुडेंट्स जानेंगे जॉब पाने के गुर
–प्रो. श्याम सुंदर भाटिया
पोस्ट कोविड एरा जॉब प्राप्ति में आमूल-चूल बदलाव लाया है। रिक्रूटमेंटंस की नई चुनौतियां क्या हैं? इससे निपटने के तरीके क्या होंगे? वैश्विक पटल पर किस तरह का बदलाव हो रहा है? मेगा एचआर कॉन्क्लेव-2 में इन ज्वलंत सवालों का जवाब मिलेगा। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में 23 अप्रैल को मेगा एचआर कॉन्क्लेव-2 होने जा रही है, जिसमें देश की जानी-मानी कंपनियों के एचआर दिग्गज शरीक होंगे। यूनिवर्सिटी के ऑडी में प्रातः 10 बजे करीब एक हजार स्टुडेंट्स की मौजूदगी में कॉन्क्लेव-2 का शंखनाद होगा। कॉन्क्लेव में टीसीएस के जीएम-एचआर श्री राज गुप्ता, मारुति सुजुकी के एचआर हेड श्री कृष्ण कुमार और कैडिला के सीनियर वीपी एचआर श्री प्रमोद कुमार राजपूत बतौर की-नोट स्पीकर्स होंगे, जबकि टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, एमजीबी श्री अक्षत जैन, वीसी प्रो. रघुवीर सिंह की भी गरिमामयी मौजूदगी रहेगी। यह जानकारी देते हुए टीएमयू के डायरेक्टर सीआरसी श्री विनीत नेहरा ने बताया, यूनिवर्सिटी में इंडस्ट्री एकेडमी का बड़ा प्लेटफार्म तैयार करने को युद्ध स्तर पर जुटे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई, पूल कैंपसेस के जरिए जल्द ही यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट का हब बन जाएगा। टीएमयू के कुलाधिपति श्री जैन कहते हैं, कॉन्क्लेव-2 से यूनिवर्सिटी के छात्रों को जॉब के लिए नई उड़ान मिलेगी।
मेगा एचआर कॉन्क्लेव-2 की थीम पैराडाइम शिफ्ट इन टेलेंट एक्वीजिशन- पोस्ट कोविड एरा होगी। कॉन्क्लेव में टीसीएस के जीएम-एचआर श्री राज गुप्ता रोल ऑफ लीडरशिप इन एम्प्लाई इंगेजमेंट पर अपना व्याख्यान देंगे। दूसरे की-नोट स्पीकर मारुति सुजुकी के एचआर हेड श्री कृष्ण कुमार मैपिंग दा वर्कफोर्स विद स्ट्रेटेजिक प्लानिंग जबकि कैडिला फार्मास्युटिकल लि. के सीनियर वीपी एचआर श्री प्रमोद कुमार राजपूत वर्कप्लेस कल्चर, एम्पैथी एंड वर्क-लाइफ इंटीग्रेशन पर अपना नजरिया रखेंगे। टीएमयू में इस मेगा एचआर कॉन्क्लेव-2 में यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों के लगभग एक हजार स्टुडेंट्स भाग लेंगे। इन स्टुडेंट्स को देश-विदेश की नामचीन कंपनियों के सीएचआरओ, एचआर हैड्स और डायरेक्टर्स एचआर बदलते वक्त में रिक्रूटमेंटंस की नई चुनौतियों और इससे निपटने के तरीकों के बारे में बताएंगे। कोविड के चलते इन बरसों में जॉब करने के तरीकों में भी काफी बदलाव हुए हैं। उम्दा कंपनी में चयनित होकर खुद को स्थापित करना स्टुडेंट्स के लिए चुनौती बन गया है। ऐसे में कॉन्क्लेव में आए दिग्गजों से स्टुडेंट्स रिक्रूटमेंटंस के तरीके, चुनौती और समाधान के बारे में बेहतर तरीके से जान पाएंगे।
मेगा एचआर कॉन्क्लेव-2 में मिस शर्मिला ठाकुर, श्री विनय कौशिक, मिस देबजानी राय, श्री हरेन्द्र कुमार गर्ग, श्री आशीष शुक्ला, श्री अंशुल शर्मा, मिस अपूर्वा शर्मा, मिस एम्मी अनीता गिलबर्ट, श्री शुभम त्रिपाठी, श्री चेतन खुराना, श्री प्रितेश भाटिया, श्री अनादि दीक्षित सरीखी एचआर हस्तियां भी बतौर पैनलिस्ट शामिल होंगी। इस मौके पर टीएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन, निदेशक सीटीएलडी प्रो. आरके कृष्णिया, असिस्टेंट डायरेक्टर टीएडंपी श्री विक्रम रैना, असिस्टेंट डायरेक्टर टीएंडपी श्री आकाश भटनागर आदि भी मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है, फर्स्ट एचआर कॉन्क्लेव वर्चुअली मोड में 09 अप्रैल को हो चुकी है।