तीर्थनगरी ऋषिकेश में आज पर्यटक नहीं उठा पाएंगे रिवर राफ्टिंग का लुफ्त, जानिए क्यों
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में आज बुधवार को पर्यटक रिवर राफ्टिंग का लुफ्त नहीं उठा सकेंगे। जी-20 सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों के आगमन के चलते एक दिन के लिए संपूर्ण क्षेत्र में राफ्टिंग पूरी तरह से बंद रहेगी। मालूम हो कि राफ्टिंग का हब बन चुकी तीर्थनगरी ऋषिकेश में गर्मी के मौसम के वीकेंड के अलावा अन्य दिनों में भी दिल्ली, यूपी, एनसीआर आदि इलाकों से बड़ी संख्या में पर्यटक राफ्टिंग का आनंद उठाने के लिए आते हैं। बुधवार को राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश का रुख करने वाले पर्यटकों को मायूस होना पड़ेगा।
दरअसल, बुधवार को एक दिन के लिए गंगा में राफ्टिंग पूरी तरह से बंद रहेगी। शिवपुरी, कौडियाला से राफ्टिंग शुरू होती है और ऋषिकेश मुनिकीरेती में समाप्त होती है। राफ्टिंग के बंद होने से क्षेत्र का कारोबार भी प्रभावित रहेगा। मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि नरेंद्रनगर में 24 मई से आरंभ हो रहे जी-20 सम्मेलन के चलते राफ्टिंग 24 मई यानी बुधवार के लिए बंद रहेगी। बताया कि आज सम्मेलन में शामिल होने वाले विदेशी मेहमान इस क्षेत्र से गुजरेंगे, लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर राफ्टिंग बंद की गई है।