Front Page

कोटद्वार में आंधी तूफान और ओला वृष्टि से हुआ भारी नुक्सान

 

कोटद्वार, 24 मई ( शिवाली)।बीती रात आए आंधी तूफान और उसके बाद हुईं भारी बारिश से कोटद्वार भाबर में भारी नुक्सान हुआ है। तेज आंधी तूफान से वार्ड संख्या 27 में चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लग गई। क्षेत्रीय पार्षद कमल का कहना है कि झोपड़ी में लगी आग से लगभग 50 हजार का सामान जल कर राख हो गया।

आंधी तूफान से कई पेड़ धराशाई हो गए। बद्रीनाथ मार्ग पर बुद्धा पार्क के समीप एक पेड़ के गिरने से उसकी चपेट में आकर एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचश मिलने पर पुलिस ने बुजुर्ग को यहां चिकित्सालय में भर्ती कराया है। नजीबाबाद रोड पर कोडियां चेक पोस्ट के पास एक पेड़ उखड़कर ट्रक के ऊपर जा गिरा। गाडीचाट तिराहे पर एक आम का पेड़ धराशाई हो गया। कोटद्वार दुगडडा के बीच कई पेड़ उखड़कर सड़क गिर गए।

कई जगह भारी बोल्डर सड़क पर आ गिरे, जिसके चलते यातायात में भी व्यवधान पहुंचा है। पेड़ और बोल्डर हटाने के बाद ही यातायात सुचारू हो पाया। आंधी तूफान से आम और लीची की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है। अधिकांश आम की फसल बर्बाद हो गई। इसके अलावा कोटद्वार भाबर की विद्युत और दूर संचार व्यवस्था पूरी तरह सारी रात बाधित रही। विद्युत व्यवस्था आज साढ़े ग्यारह बजे बहाल हो पाई। विद्युत व्यवस्था बाधित रहने से आज पेयजल की सप्लाई भी बाधित रही। समाचार लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी।

शिवाली पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!