सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन कोटद्वार में दी गई यातायात के नियमों की जानकारी
–कोटद्वार से राजेंद्र शिवाली –
33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 11 से 17 जनवरी तक संपूर्ण भारतवर्ष में किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पौड़ी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द सुयाल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन आज यातायात कार्यालय कोटद्वार में उप संभागीय परिवहन अधिकारी कोटद्वार द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर व्यवसायिक, बस, ऑटो, टैक्सी एवं अन्य वाहन चालकों को डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही के साथ साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ किया गया।
इसके अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी कोहली एवं यातायात निरीक्षक शिव कुमार द्वारा वाहन चालकों को जागरूकता संबंधी जानकारी भी दी गई। अग्निशमन अधिकारी कोटद्वार द्वारा भी वाहन में आग लगने से बचाव के तरीको की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उप संभागीय परिवहन अधिकारी. पुलिस क्षेत्राधिकारी. यातायात निरीक्षक, अग्निशमन अधिकारी व यातायात कर्मगणों के साथ साथ आम जनमानस व आटो, बस, टैक्सी इत्यादि वाहन चालक मौजूद रहे।