Front Page

सतत विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु ग्राम प्रधानों को दिया प्रशिक्षण

पोखरी से राजेश्वरी राणा- 

ब्लाक सभागार में सतत विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आयोजित पोखरी विकासखंड  के प्रधानगणो, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ।

मंगलवार को ब्लाक सभागार में विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतू ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ब्लाक के कर्मचारियों को अर्थ सांख्यिकी अधिकारी विनय जोशी और सत्येन्द्र सिंह और खण्ड विकास अधिकारी बीरेंद्र सिंह असवाल ने न्याय संगत सुरक्षित, सामाजिक समावेश, आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण, गरीबी समाप्त उन्मूलन ,भुखमरी को समाप्त करना , स्वास्थ्य संवहनीयता, लैंगिक समानता व महिला सशक्तीकरण ,स्वच्छ जल, आधुनिक ऊर्जा, आर्थिक विकास , रोजगार सृजन,अवस्थापना विकास, सतत् उपभोक्ता, जलवायु परिवर्तन, शान्ति सुरक्षा, सहभागिता सहित 17 मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर  ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कहा कि सतत विकास सदैव हमारे दर्शन और विचारधारा का मूल सिद्धांत होना चाहिये । हम सभी को मिलकर गांवों के सतत् विकास के लिए कार्य करना चाहिये तथा वहां की मूल समस्याओं को हल करने में अहम भूमिका अदा करनी चाहिये। वहीं अर्थ  एवं सांख्यिकीय अधिकारी विनय जोशी ने कहा कि सामाजिक विकास के लिए सतत् विकास जरूरी है । सभी ग्राम पंचायतों में इन 17लक्ष्यों पर कार्य होने चाहिए जिससे गांव में सामाजिक समानता और सामाजिक सुधारों के मुद्दों पर कार्य हो सके। इस अवसर पर अर्थ सांख्यिकीय अधिकारी विनय जोशी, सतेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र असवाल, सहायक खंड विकास अधिकारी कमल लाल सहित तमाम कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!