पिंडर नदी पर मोटर पुल के निर्माण स्थल चयन के लिए बैंक की एक टीम पहुंची

Spread the love

–थराली से हरेंद्र बिष्ट –
पिछले कई वर्षों से कुलसारी से सुनाऊ गांव के लिए पिंडर नदी पर मोटर पुल के निर्माण की आशा बलवती होने लगी हैं। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में विश्व बैंक की एक टीम ने लोनिवि थराली के अधिकारियों के साथ निर्मित होने वाले पुल के स्थान के चयन का स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई कर पुल का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।


पिछले कई वर्षों से कुलसारी से सुनाऊ के बीच पिंडर नदी पर मोटर पुल के निर्माण की क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव की ग्रामीण जनता मांग करते आ रही थी। संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान यह पुल इस क्षेत्र के लोगों के बीच चुनावी मुद्दा भी रहा था।जिस पर विधायक भूपाल राम टम्टा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि विधायक बनने के बाद पुल का निर्माण उनकी वरियता में सामिल रहेगा। मंगलवार को इसी मांग को पूरा करवाने की दिशा में विधायक के नेतृत्व में विश्व बैंक एवं लोनिवि के अधिकारियों ने बनने वाले पुल का स्थलीय निरीक्षण किया।इस मौके पर भाजपा थराली के मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी,जिला पंचायत सदस्य सुना वार्ड देवी जोशी,महिपाल सिंह भंडारी,नैन सिंह खत्री ,भगत सिंह,सदानन्द पुरोहित लोनिवि थराली के सहायक अभियंता गौरव वर्मा ,अवर अभियंता प्रीति सैनी ,वर्ल्ड बैंक के सहायक अभियंता विपिन तोमर के साथ ही राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!