शिक्षा/साहित्य

नागनाथ महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के छात्र – छात्राओं के लिए आयोजित हुआ ट्रेनिंग प्रोग्राम

-पोखरी  से  राजेश्वरी राणा –
राजकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय नागनाथ पोखरी  में वनस्पति विज्ञान परिषद के  द्वारा छात्र – छात्राओं के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम ” Field techniques and Herbarium preparation ” का आयोजन किया गया।  जिसमें राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ के डाo दिलेश्वर प्रसाद,  शुभम जायसवाल तथा स्मिता तिवारी विशेषज्ञ के रूप में  उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत डाo कंचन श्रीवास्तव ने अतिथियों के परिचय एवं स्वागत से किया। डाo अभय श्रीवास्तव ने ट्रेनिंग प्रोग्राम के महत्व एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वनस्पतियों की सही पहचान करना उनके आर्थिक तथा औषधीय उपयोग  की दिशा में पहला कदम है। प्रकृति ने हमे बहुत सी नायाब औषधियां वनस्पतियों के रूप में दी हैं लेकिन उनकी सही पहचान मुश्किल होती है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पौधों की पहचान करने तथा उनके उपयोग के बारे में सिखाया गया। प्राचार्य प्रो पंकज पंत ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में विषय  के प्रति रुझान एवं जिज्ञासा पैदा करते हैं। जिससे छात्र की समझ बढ़ती है।
दिलेश्वर प्रसाद ने उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाने वाली विभिन्न घास की पहचान एवं उनके पारिस्थिक तथा आर्थिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में छात्रों को महाविद्यालय के समीप के वन क्षेत्रों में ले जाकर विभिन्न पौधों की पहचान का तरीका तथा उनके हर्बेरियम बनाने एवं संरक्षित करने की तकनीक सिखाई गई।
कार्यक्रम में डाडाo वर्षा सिंह, डाoशशि चौहान, डाoअंजना, तथा डाoराजेश भट्ट ,  डाoनन्द किशोर चमोला ,डाo एस के जुयाल ,नवनीत सहित तमाम महाविद्यालय के प्राध्यापक और कर्मचारी  सहित जीव विज्ञान वर्ग के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!