एक साल से अधूरा पड़ा है पोखरी ब्लॉक के त्रिशूला का पुल
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
पोखरी- देवीखेत- त्रिशूला मोटर मार्ग पर निगल नदी पर निर्माणाधीन मोटर पुल ठेकेदार की लापरवाही के कारण एक वर्ष से अधूरा पड़ा है जिस कारन क्षेत्रीय जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर की शीघ्र पुल का निर्माण कार्य पूरा करने की माग की है ।
त्रिशूला के निकट निगोल नदी पर निर्माणाधीन मोटर पुल का कार्य ठेकेदार की लापरवाही के कारण अधूरा होने से कई ग्राम सभाओं के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इन्हें लगभग 40 कि मी की अतिरिक्त दूरी तय कर पोखरी हापला होते हुए गोपेश्वर जाना पड़ता है । जिसे उनका ज्यादा समय और पैसा वर्वाद होता है ।
वहीं त्रिशूला के ग्रामीण हापला होते हुए तहसील मुख्यालय पोखरी की आवाजाही करते हैं । जिससे उनका भी अतिरिक्त समय और पैसा दोनों वर्वाद होता है ।अगर समय पर त्रिशूला गदेरे पर निर्माणाधीन मोटर पुल बन जाता तो इन ग्राम सभाओं के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर आने जाने में सहुलियत होती और उनका समय और पैसा दोनों बचता तथा त्रिशूला के ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय पोखरी की आवाजाही करने में सहुलियत होती ।
क्षेत्रीय जान प्रतिनिधियों की मांग है कि अविलम्भ पोखरी काण्ड ई देवी खेत त्रिशूला मोटर मार्ग पर निर्माणाधीन मोटर पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाय ।वहीं पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि पुल का निर्माण कार्य हिमालयन विलडर्स द्बारा किया जा रहा है ।कार्यदायी सस्था से विभाग का कोई लेना-देना नहीं है ।