अन्य

 उदयन शालिनी फैलोशिप का तीन दिवसीय आवासीय शिविर संपन्न

 

प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलवाकर किया मतदान के लिए प्रेरित।

देहरादून,  08 अप्रैल। उदयन शालिनी फैलोशिप की छात्राओं के लिए आयोजित आवासीय शिविर में आज विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा आध्यात्म, आंतरिक विकास, तनाव मुक्ति, मानसिक स्वास्थ्य, व्यवहार संबंध समस्याओं आदि के संबंध में प्रतिभागियों को जागरूक किया गया।

शिविर में आज वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद्, आध्यात्म विशेषज्ञ तथा चिन्मय मिशन की सचिव साधना जयराज द्वारा आत्मिक शांति, अंतर्मन की खुशी तथा ईश्वरीय संपर्क विषय पर प्रतिभागियों के साथ विचार साझा किए गए। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को एक बेहतरीन और रचनात्मक जीवन हेतु अध्यात्म के महत्व पर भी मार्गदर्शन दिया। साधना जयराज ने उपस्थित छात्रों से एक प्रसन्न जीवन और एक सफल जीवन के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए अपना विकास करने का आह्वान किया।

 

इसी क्रम में प्रख्यात मनोविश्लेषण विशेषज्ञ मानसिक स्वास्थ्य तथा व्यवहार संबंधी समस्याओं के निराकरण के क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रहे राहुल मिश्रा ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को तर्कशीलता, मन एवं शरीर के मध्य समन्वय, समय के महत्व, तनाव व चिंता तथा ब्रह्मांडीय ऊर्जा आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित छात्राओं से अपनी रचनात्मक क्षमताओं के समुचित उपयोग द्वारा जीवन में सफलता प्राप्त करने की अपेक्षा की।

संयोजक विमल डबराल ने अपने संबोधन में छात्राओं को संपूर्ण व्यक्तित्व विकास एवं जीवन में सर्वांगीण रूप से सफल होने के गुर बताए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलवाकर लोकतांत्रिक परंपराओं के निर्वहन हेतु अपने मताधिकार के प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।

शिविर में वरूणा, फरहा, दीपा तथा सिमरन आदि ने भी सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!