अन्य

 यूजेवीएन  के एमडी संदीप सिंघल व्यावसायिक विशेषज्ञता की व्यक्तिगत श्रेणी में एक्वा फाउंडेशन एक्सीलेंस अवार्ड  से सम्मानित

देहरादून, 19 नवंबर। यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल को बांध सुरक्षा तथा अन्य उल्लेखनीय कार्यों के लिए एक्वा फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा प्रतिष्ठित एक्वा फाउंडेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड एक्वा कांग्रेस में डॉ. संदीप सिंघल को यह पुरस्कार व्यावसायिक विशेषज्ञता की व्यक्तिगत श्रेणी (Professional Excellence- Individual) में दिया गया।

यह पुरस्कार एक्वा फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा ऐसे व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने जल शक्ति, पर्यावरण, ऊर्जा, विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों तथा प्रदूषण नियंत्रण आदि के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त की हों अथवा इन क्षेत्रों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से विशेषज्ञता के साथ योगदान किया हो। डॉ . संदीप सिंघल को यह पुरस्कार उनके साढ़े तीन दशक से भी अधिक के सेवाकाल में विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं के डिजाइन, अनुबंध, निर्माण एवं परियोजनाओं को ऊर्जीकृत करने में दर्शाई गई कुशलता एवं सफलता तथा बांध सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए प्रदान किया गया है।

प्रबंध निदेशक के रूप में डॉ. संदीप सिंघल के कुशल नेतृत्व में यूजेवीएन लिमिटेड की परियोजनाओं द्वारा विगत कुछ वर्षों में ब्रेक डाउन हानियों को कम करते हुए, मशीनों के उपलब्धता समय में बढ़ोतरी तथा विपरीत परिस्थितियों में भी कुशल प्रबंधन द्वारा बेहतरीन ऊर्जा का उत्पादन किया गया। साथ ही भारत सरकार के बांध पुनर्वास एवं पुनरोद्धार परियोजना के कार्यों में भी डाॅ. संदीप सिंघल के कुशल मार्गदर्शन में यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा अपने पुराने बांधों तथा बैराजों की जीवन अवधि में वृद्धि हेतु विभिन्न चरणों के कार्य सफलतापूर्वक संपादित किए जा रहे हैं।

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार चयन प्रक्रिया में डाॅ. संदीप सिंघल के विभिन्न स्तरों पर प्रकाशित लेखों के साथ ही उनके द्वारा प्राप्त विभिन्न पुरस्कारों का भी संज्ञान फाउंडेशन द्वारा लिया गया है।

डॉ. संदीप सिंघल ने कांफ्रेंस में मनेरी बांध के स्पिलवेज़ के पुनर्वास और ऊर्जा अपव्यय व्यवस्था पर व्याख्यान तथा प्रस्तुतिकरण भी दिया जिसमें उन्होंने मनेरी भाली प्रथम चरण जलविद्युत परियोजना के स्पिल-वे तथा अन्य संरचनाओं को वर्ष 2012-13 में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुई क्षति तथा ऊर्जा अपव्यय से निबटने के लिए अपनाए गए उपायों की जानकारी प्रतिभागियों से साझा की। उक्त कार्यक्रम में विश्व भर से आए जल एवं पर्यावरण क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग करते हुए जल प्रबंधन पर अनुसंधान, नवीन तकनीकों तथा उच्च कोटि की कार्य प्रणालियों पर चर्चा की गई।

डॉ. संदीप सिंघल के साथ ही कांफ्रेंस में यूजेवीएन लिमिटेड के अधिशासी निदेशक पंकज कुमार, महाप्रबंधक सतीश कुमार सिंह तथा अधिशासी अभियंता के.के. गुप्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया। निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस उपलब्धि पर प्रबंध निदेशक डाॅ. संदीप सिंघल को बधाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!