स्वास्थ्य

जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

 

हरिद्वार, 19 नवंबर। द हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत एवं आध्यात्मिक गुरु श्री भोले महाराज एवं माता मंगला की प्रेरणा से ऋपिकुल कालेज मैदान में सम्पन्न हुए जनकल्याण समारोह में कुशल और अनुभवी डाक्टरों की देखरेख में  निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

हंस ज्योति-ए यूनिट आफ हंस कल्चरल सेंटर दिल्ली द्वारा लगाये गये इस शिविर में 3700 से भी अधिक लोगों ने आपने स्वास्थ्य की जांच कराकर मुफ्त दवाइयां प्राप्त कीं। शिविर में डाक्टर आदित्य सिंह, डाक्टर कोमल, डाक्टर दीपक, डाक्टर सिद्धांत, डाक्टर चेतनशा, डाक्टर मयंक तथा डाक्टर राजेश आदि का योगदान रहा।

जनकल्याण समारोह में देश भर से आये संत-महात्माओं तथा हजारों श्रद्धालु-भक्तों ने विशाल भंडारे में स्वादिष्ट भोजन प्रसाद का आनंद लिया‌।

 

कैम्प कार्यालय सैनी आश्रम,
ज्वालापुर, हरिद्वार, उत्तराखंड

मो—9871888650

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!