खेल/मनोरंजन

रिखणीखाल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई शहरों के पहाड़ी कलाकार जुटे

–रिखणीखाल से प्रभुपल रावत —

रिखणीखाल ब्लाक के रा.इ.का.रिखणीखाल में रविवार को उत्तराखंडी सांस्कृतिक प्रोग्राम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन किसी नेता के बजाय 90 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा किया गया।


इस प्रोग्राम की खास बात यह रही कि इस प्रोग्राम में कोई भी मुख्य अतिथि नहीं बनाया गया सम्पूर्ण जनता को ही मुख्य अतिथि का दर्जा दिया गया।उसी जनता से पूछकर एक बुजुर्ग जिनका नाम श्री गुमान सिंह रावत है उनकी उम्र लगभग 90वर्ष के करीब है। उन्हीं के द्वारा दीप प्रज्वलित कराया गया और फिर इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इस कार्यक्रम में आने वाले सभी कलाकार एक निस्वार्थ भाव से बिना किसी लालच के इस कार्यक्रम में दूर दूर दिल्ली,चंण्डीगढ, सतपुली,फरसाडी गडकोट, देहरादून, कोटद्वार,उद्धमसिंह नगर,पाबौ, जैसी जगहों से आये थे और इन सभी कलाकारौं ने श्री ताड़केश्वर सांस्कृतिक कला मंच ढाबखाल के बैनर तले अपनी प्रस्तुतियां दी।

जिन कलाकारौं ने अपनी कला से जनता का खूब मन मोहा उनमें करन रावत, रमेश भारद्वाज,ओम ध्यानी, अनिल रावत,धर्मपाल रावत, मनीष भारद्वाज, दिव्या पोखरियाल, रोनिका नेगी, बलवंतसिंह विष्ट, ब्रह्मपाल, रघुवेन्द्र आर्य,बवीता रावत, आस्था,मधु, सचिन विष्ट, शालिनी आदि कलाकारों ने इस इतिहास को रचा।

साथ ही श्री हरीश रावत, श्री तरुण पोखरियाल, श्री धर्मेन्द्र सिंह नेगी, श्री दिनेश ध्यानी, श्री सुमित नेगी और श्री आशू जोशी जैसे समाज सेवी लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा लेकिन उन्होंने सारा श्रेय मंच के सभी कलाकारों को समर्पित किया।

संगीतकारों की जुगलबंदी में श्री अनिल पंवार, सतेन्द्र चौहान, शुभम चौहान, अखिलेश मैंन्दोलिया,मोन्टी मंन्दरवाल, नवदीप नेगी, रोशन गढ़वाली, जैसे फनकारों ने अपने साज बाज के तालमेल और जुगलबंदी से कार्यक्रम की रौंनक को दोगुना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!