सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल सिंह पहुंचे सिल्क्यारा टनल; फंसे श्रमिकों के परिजनों को दिलाया दिलासा
उत्तरकाशी, 16 नवंबर। केंद्रीय नागर विमानन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (रिटा.) वीके सिंह ने सिलक्यारा पहूंचकर टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण किया। जनरल सिंह अभी अधिकारियों की बैठक लेकर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा कर रहे हैं।
जनरल वी के सिंह ने टनल में फंसे मजदूरों के परिजनों से वार्ता कर उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार रेस्क्यू के लिए हर संभव प्रयास करेगी। संयम रख सरकार के प्रयासों में सहयोग करे।